सड़क किनारे बेहोश पड़ी मिली मां और उसकी दोनो बेटी
मनोज नेगी मूल रूप से रुद्रप्रयाग का है रहने वाला
रायवाला। थाना रायवाला के अंतर्गत आने वाले छिददरवाला क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला अपनी दो पुत्रियों के साथ बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से महिला व दोनों पुत्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों बेटियों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात छिददरवाला निवासी एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ हरिद्वार देहरादून हाईवे के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ी हुई मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 108 के माध्यम से तीनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की दोनों बेटियों ने दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिददरवाला वार्ड नंबर 10 में रहने वाले मनोज नेगी की पत्नी बबीता नेगी 30, पुत्री अंशी नेगी 7 व प्रियांशी 9 बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़े हुए थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से तीनों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने बताया कि तीनों ने विषाक्त का सेवन किया हुआ था। वहीं राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर रात एक बेटी ने और बुधवार की शाम दूसरी बेटी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर अब पुलिस जांच में जुट गयी है। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है। जांच की जा रही है जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा। वहीं ग्रामीणों के अनुसार मनोज नेगी कुछ दिनों पहले ही छुट्टी आया था। तब से वह घर पर ही था। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम मां और दोनों बेटियां बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन बेहोशी की हालत में वह हाईवे के किनारे पड़ी मिली। मनोज नेगी मूल रूप से रुद्रप्रयाग का रहने वाला है और छिददरवाला के नवाबवाला में करीब 7 माह पहले से मकान बनाकर रह रहा है। इस मामले में तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा ने भी घायल महिला से एम्स में मुलाकात की और उनके बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।