देहरादून। राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है। कोरोना शहरी इलाकों के साथ ही अब दूर-दराज के इलाकों में भी तेजी से फेलने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की सूचनायें हैं। गुरूवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 3998 नए संक्रमित मिले। 1744 लोग स्वस्थ हुए और 19 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को देहरादून में सर्वाधिक 1564 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 666, उधमसिंह नगर में 523, नैनीताल में 434, पौड़ी में 229, टिहरी में 139, अल्मोड़ा में 112 संक्रमित मिले। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 26980 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 138010 हो गई है। इनमें से 106271 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1972 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देखते हुए अगले तीन दिन तक राज्य के सारे सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसकी जानकारी प्रदेश के प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ड़ॉ पंकज पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों में कार्यालयों में सेनिटाइजिंग का कार्य चलेगा।
119 स्थानों पर लॉकडाउन : उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब 119 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन है। यहां पूरी तरह से लॉकडाउन है। ऐसे स्थानों पर व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु के लिए एक घर से एक व्यक्ति को ही मोबाइल वेतन तक जाने की अनुमति है। इस तरह अब देहरादून में 55, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 30, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में 11, उधमसिंह नगर में एक, चंपावत में पांच, चमोली में एक, टिहरी गढ़वाल में तीन स्थानों पर लॉकडाउन है। यहां हर तरह की गतिविधियां बंद हैं।