रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में कोविड मरीजों को आवश्यकता के मुताबिक पर्याप्त आक्सीजन मिल सकेगी। कोटेर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में विधिवत ऑक्सीजन तैयार होने लगी है। बताया गया कि इस प्लांट में प्रतिमिनट दो सौ लीटर ऑक्सीजन तैयार होगी। कोविड संक्रमण के दौर में दूसरी लहर का घातक असर देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल को मरीजों के मुताबिक तैयार किया है। बीते 15 दिनों से कोटेर में ऑक्सीजन प्लांट पर कार्य चल रहा था जो अब जनरेशन के लिए तैयार है। सीएमओ डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में चौबीसों घंटे करीब 30 मरीजों को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंलटेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है। आक्सीजन के 44 बैड के साथ ही 6 आईसीयू के बैड के लिए भी पर्याप्त ऑक्सीजन होगी। प्लांट लगने से अब किसी भी कोविड मरीज को ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।