G-KBRGW2NTQN संकट की घड़ी में लोग जरूरतमंदों की करे मदद: सीएम – Devbhoomi Samvad

संकट की घड़ी में लोग जरूरतमंदों की करे मदद: सीएम

कहा-पहाड़ी क्षेत्रों में ऑक्सीजन के छोटे-छोटे प्लांट लगेंगे
सेलाकुई। प्रदेश मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को सेलाकुई इंडस्ट्रियल में लिंडे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने इंडस्ट्रियल क्षेत्र में ऑक्सीजन उत्पादन में आ रही परेशानियों का समाधान किए जाने का भरोसा दिया।  इस दौरान प्लांट से जुड़े लोगों ने वताया कि उद्यौगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ठीक न होने के कारण कई वार उत्पादन प्रभावित हो रहा है। विभाग की ओर से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू किए जाने के प्रयास किए गए। लेकिन व्यवस्था में अभी तक पूर्णरूप से सुधार नहीं हो सका है। उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया में मागरे के सुधारीकरण की मांग की। इस दौरान प्लांट से जुड़े लोगों ने पहाड़ी क्षेत्रों में ऑक्सीजन के छोटे-छोटे प्लांट लगाने का सुझाव भी दिया।  निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्लांट से जुड़े लोगों को अासन दिया कि ऑक्सीजन का उत्पादन प्रभावित न हो इसके लिए विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराया जायेगा। इसके लिए उन्होंने मौके पर शासन के उच्चाधिकारियों से वार्ता की। साथ ही कहा कि प्लांट की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऑक्सीजन की काफी डिमांड है, इसलिए प्लांट से जुड़े लोग ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करे। कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो इस दिशा में सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे है। कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, कि हम एक दूसरे के साथ खड़े हो, और जरूरतमंदों की मदद करे। उन्होंने ऑक्सीजन कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को उनके सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने सेलाकुई में प्रस्तावित कोविड़ केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *