जनपद में कोरोना के 96 नये मामले, दो की मौत
रुद्रप्रयाग। कोरोना महामारी लगातार अपना कहर ढाती जा रही है। रुद्रप्रयाग में शुक्रवार को कोरोना से दो लोगों की मौते हुई हैं। अभी तक जनपद में पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर अब आम जनता भी भयभीत है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना पूरी तरह से पैर पसार दिये हैं। विव्यापी महामारी कोविड़-19 दिन प्रतिदिन तेजी से अपना कहर ढा रहा है। रुद्रप्रयाग में हर रोज कोरोना से हो रही मौंतों से लोग भयभीत हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में कोरोना संक्रमित दो लोगों की शुक्रवार को मृत्यु हुई है। जबकि दो दिन पूर्व तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं। रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखण्ड के बजीरा गांव के रहने वाले दिनेश सिंह (39 वषर्) व बुढ़ना निवासी रूपा देवी (52 वषर्) कोरोना संक्रमित थे जो रुद्रप्रयाग के कोटेर स्थिति माधवाश्रम शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन कोविड़ के कारण दोनों की जान चली गई। जबकि शुक्रवार 96 नये मामले भी कोरोना के मिले हैं। वहीं पूरे जनपद में कोरोना के 695 मामले सक्रिय हैं।