प्रदेश में बस, विक्रम, टैम्पो, जीप आदि के किराए में नहीं होगी कोई वृद्धि
देहरादून। वैिक महामारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत स्टेज कैरीज वाहनों में 50 पतिशत सवारी बिठाने के आदेश के बाद वाहन स्वामियों की र्अोर से किराया दो गुना किए जाने की मांग को सरकार ने अस्वीकार कर दिया है। प्रदेश में विगत दिनों कोरोना महामारी के चलते स्टेज कैरीज वाहन(सिटी बस, विक्रम व टैक्सी, जीप आदि) में 50 प्रतिशत सीटों में ही सवाली बिठाने के आदेश दिए गए थे। जिसके चलते विभिन्न वाहन यूनियनों की ओर से किराए में दो गुना वृद्धि कर दी गई । जिसके चलते आमजन परेशान है। इस मामले में यूनियनों की ओर से किरए वृद्धि के लिए शासन में अपील की गई। जिसे शासन ने ठुकरा दिया है। शुक्रवार को अपर सचिव परिवहन डा. आनन्द श्रीवास्तव की ओर से आयुक्त परिवहन को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में विभिन्न प्रतिबन्धों के अधीन संचालित स्टेज कैरीज वाहनों के किराये की दरों में दोगुना वृद्धि किए जाने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों के पालन में स्टेज कैरेज वाहन के किराए में कोई वृद्धि नही की जाएगी।