G-KBRGW2NTQN आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी निष्ठा से काम करें : डॉ रावत  – Devbhoomi Samvad

आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी निष्ठा से काम करें : डॉ रावत 

रुद्रप्रयाग। जिला कोविड प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ काम करने को कहा। उन्होंने जनपद में बढ़ते संक्रमण को लेकर कहा कि छोटे से जनपद में लगातार बढ़ रहे मामले वास्तव में चिंता का विषय है। हम सभी को टीम भावना के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी मनुज गोयल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में स्थित आइसोलेशन कोविड सेंटर, एक्टिव केस आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि होम आइसोलेट हुए व्यक्तियों से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा लगातार संपर्क कर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही हैं। डॉ रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इसलिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, विकास डिमरी, सभासद सुरेंद्र रावत सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड के दृष्टिगत अधिकारियों की बैठक लेते हुए इस संबंध में उन्हें जारी निर्देशों का ससमय पालन करने के निर्देश दिए एवं समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की भी गई। उन्होंने सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों से प्रतिदिन आख्या सहित होम आइसोलेट हुए व्यक्तियों से लगातार संवाद बनाए रखने के साथ ही कोविड को लेकर प्रतिदिन समीक्षा बैठक लिए जाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। लोनिवि अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला, डॉ डीबीएस रावत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *