जयहरीखाल के बंदूण गांव में मिले 30 कोरोना संक्रमित
कोटद्वार। अब कोरोना का कहर ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ने लगा है और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती इसकी पहुंच कतई शुभ नही मानी जा सकती है।गुरुवार को विकास खंड जयहरीखाल की सबसे बड़ी ग्रामसभा बंदूण में 30 ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस ग्राम सभा की आबादी सात सौ से अधिक है। इस गांव में तीन दिन पूर्व पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चालीस ग्रामीणों के कोरोना जांच सेंपल लिए थे। गांव में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद प्रशासन गांव को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में है। पर्वतीय क्षेत्रों में शायद ही कोई ऐसा गांव हो, जहां इन दिनों बुखार का प्रकोप न हो। ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार की लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद स्वास्थ्य महकमे ने गांव-गांव टीमें भेज ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी है। तीन मई को जहरीखाल स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रखंड जहरीखाल के अंतर्गत ग्राम बंदूण पहुंची और ग्रामीणों के कोरोना जांच सेंपल लिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि गांव में करीब चालीस ग्रामीणों के कोरोना जांच सेंपल लिए गये थे जिनमें से तीस ग्रामीणों में कोरोना की पुष्टि हुई। कहा कि जहरीखाल से स्वास्थ्य विभाग की टीम को पुन: गांव में भेज दिया गया है। अन्य ग्रामीणों की कोरोना जांच होगी। साथ ही प्रशासन के सहयोग से गांव को कंटेंमेंट जोन बनाया जायेगा। ग्राम प्रधान अंजली देवी ने कहा कि गांव में जिन व्यक्तियों का स्वास्थ्य अधिक खराब हो रहा है वे तत्काल कोरोना जांच करायें।