देहरादून। देश के अधिकतम आबादी को टीका लगाने के महत्वकांक्षी योजना के तहत गढ़वाल भ्रातृ मंडल क्लेमेंट टाउन ने लोगों को टिका लगवाया। 5 से 6 मई तक चले इस दो दिवसीय टीका कार्यक्रम में साढ़े चार सौ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरकार के तरफ से बताई गई नीतियों के तहत किया गया था। इस दौरान 18 से लेकर 44 वर्ग के लोगों को टीका लगाया। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने टीका लगाने के लिए आयु की सीमा को बढ़ाकर 18 कर दिया है। पहले 45 वर्ष के लोगों को ही यह टीका दिया जा रहा था। लेकिन कोरोना के बढ़ते एक संक्रमण को देखते हुए सरकार में अपने मापदंडों में बदलाव किया। गढ़वाल भ्रात्र मंडल भवन बेल रोड पर दो दिवसीय कोविड टीकाकरण कैम्प सम्पन्न हुआ। कैम्प में 455 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। गढ़वाल भ्रातृमंडल क्लेमेंट टाउन देहरादून के सभागार में 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 5 मई को 235 लोगों का और दूसरे दिन 6 मई को 220 लोगों का सफल टीकाकरण किया गया। आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन किया गया। इस कार्य के लिए सदस्यों द्वारा लोगों को टीका लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सचिव दीपक नेगी, महासचिव सवेर्ंन्द्र फर्सवाण, जनसंपर्क अधिकारी जयपाल सिंह रावत, अरुण थपलियाल, रमेश चमोली, रंजन नौटियाल, भूपेंद्र नेगी, मनोज पुसोला व प्रांजल नौटियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था के अध्यक्ष रघुनंदन सिंह रावत ने लोगों के स्वस्थ रखने की कामना करते हुए लोगों से समय से टीका लगवाने का निवेदन किया। साथ ही उन्होंने आयोजक युवा साथियों के अभूतपूर्व योगदान के धन्यवाद दिया। साथ ही इस मौके पर जानकारी दी गयी कि कल 7 मई को कोविड टीकाकरण कैम्प गीता भवन टाइटन रोड मोहोबेवाला में 10 बजे से होगा। 45 वर्ष से ऊ पर वाले सभी क्षेत्र वासियों से जिन्होंने टीकाकरण नहीं किया या दूसरी डोज का टाइम हो गया है से टीका लकवाने का आह्वाहन किया गया।