G-KBRGW2NTQN जमीन बेचने के नाम पर लाखों की रुपये की धोखाधड़ी – Devbhoomi Samvad

जमीन बेचने के नाम पर लाखों की रुपये की धोखाधड़ी

देहरादून। ऋषिकेश में जमीन बेचने के नाम पर ओएनजीसी के रिटायर्ड कर्मचारी से 33,45 लाख की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में महिला समेत दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में जीएमएस रोड देहरादून निवासी धर्मपाल सिंह कर्णवाल पुत्र तुगलराम ने एसआईटी गढ़वाल परिक्षेत्र को शिकायत भेजी थी। जिसमें खैरीखुर्द श्यामपुर ऋषिकेश निवासी बब्बन नेगी पुत्र सतीश नेगी से उनकी पुरानी जान पहचान थी। उसके साथ लेन.देन भी चलता रहता था। बब्बन नेगी ने मीरानगर वीरभद्र ऋषिकेश निवासी आशा बिष्ट को अपना परिचित बताया। यह कहा कि आशा बिष्ट को पैसों की सख्त जरूरत है।इसके लिए वह अपनी रानीपोखरी स्थित भूमि को बेचना चाहती हैं। इस पर संबंधित भूमि के प्रपत्र देखने के बाद रानीपोखरी स्थित 770 वर्गमीटर भूमि आशा बिष्ट से 33 लाख 45 हजार रुपये में खरीद ली, जिसका भुगतान एक जनवरी 2018 को आरटीजीएस के माध्यम से आशा देवी के खाते में कर दिया। भुगतान प्राप्त होने के बाद बब्बन नेगी व आशा बिष्ट ने भूमि की रजिस्ट्री नाम पर नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *