प्रसिद्ध रंगकर्मी व गढ़वाली फिल्मों के कलाकार सुरेन्द्र भंडारी का निधन
देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार व राज्यस्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी भी आज कोरोना से जंग हार गये। उनके निधन पर प्रदेशभर में शोक की लहर है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हदयेश, कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, मंत्री धन सिंह र रावत व अन्य ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी की आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशी का निधन उत्तराखण्ड में पत्रकारिता जगत को बङ़ी क्षति है। राज्य सरकार दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है। सचिव सूचना दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डा. अनिल चंदोला सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही राज्यपाल, सीएम व अन्य लोगों ने कांग्रेस विधायक हरीश धामी की बेटी के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रसिद्ध रंगकर्मी व गढ़वाली फिल्मों के जाने माने कलाकार सुरेन्द्र भंडारी के निधन पर भी लोगों ने गहरा शोक जताया है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी व उत्तराखंडी फिल्मों के कलाकार सुरेंद्र भंडारी की कोरोना से मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पारिवारिक मित्र उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, धीरेन्द्र प्रताप व अन्य लोगों ने भंडारी की मृत्यु को पूरे राज्य के रंगमंच व क्षेत्रीय भाषायी फिल्मों के लिए एक बड़ा आघात बताया। उन्होंने कहा कि भंडारी का देहरादून व उत्तराखंड के रंगमंच में अतुलनीय योगदान रहा है।