महामारी में सेवा के लिए जो संभव होगा करेगी कांग्रेस : प्रीतम सिंह
रामनगर/देहरादून। कोरोना के संकटकाल में विपक्षी दल कांग्रेस ने सिर्फ आलोचना कर सरकार को घेरने की विपक्ष की परिपाटी से आगे जाकर काम करना शुरू किया है। द्वार-द्वार कोरोना संक्रमितों को उपचार पहुंचाने की कांग्रेस अध्यक्ष के मंशा पर कार्यकर्ताओं ने काम शुरू किया है। इसी कड़ी में आज रामनगर में कांग्रेस कार्यालय में आक्सीजनयुक्त 10 बेड की व्यवस्था की गयी। प्रीतम ने बताया कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में इस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। रामनगर कांग्रेस कार्यालय में 10 आक्सीजन बेड की नि:शुल्क व्यवस्था का शुभारंभ करने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह रामनगर गये। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस भवन के कोविड केयर सेंटर के लिए उचित डक्टर, नसिर्ंग स्टाफ और अन्य सुविधाएं पार्टी उपलब्ध कराएगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने जलती चिताएं, अस्पतालों में लगी कतारें व आक्सीजन के लिए तड़पते लोगों की पीड़ा को सरकारी बदइन्तजामी की बानगी करार दिया है। प्रीतम सिंह ने कहा है कि आज की यह शुरुआत कांग्रेस ने ‘द्वार-द्वार उपचार’ पहुंचाने के संकल्प के तहत की है। जिसके तहत नि:शुल्क एम्बुलेंस व अन्य सेवाएं भी हैं। प्रीतम सिंह ने यह भी कहा कि पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। अल्मोड़ा में 9 लाख लोगों में सिर्फ 49 एम्बुलेंस ही मौजूद हैं। इसलिए हमने सरकार को चेताया और खुद एम्बुलेंस सेवा शुरू की। कांग्रेस अध्यक्ष ने भरोसा दिया कि पार्टी इस आपदा में जनता के हित में जो भी जरूरी होगा, उसे करेगी। ज्ञात हो कि रामनगर की यह शुरुआत पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत की पहल हुई है। कांग्रेस कार्यालय में प्रयास सेवा संस्था के सौजन्य से यह व्यवस्था की गयी है। ।