जखोली के मखेत गांव में 24 लोग निकले करोना पाजिटिव
जखोली। विकासखंड जखोली के तहत ग्राम पंचायत मखेत में कोविड सेम्पलिंग के दौरान 24 लोगों की कोरोना पाजिटिव आने से ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को कन्टेनमैंट जोन करने की मांग की है। ग्राम पंचायत मखेत मे इससें पहले केवल सात व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये थे। किंतु आज मखेत में संक्रमण ने इस कदर पाँव पसार दिये कि मखेत में टेस्टिंग के दौरान 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिससे लोगो में दहशत को देखते हुए प्रशासन से गांव को कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने की मांग की है। विदित हो कि मखेत गांव के दो व्यक्ति सुरेन्द्र सिह पुत्र दयाल सिह व धीरेन्द्र सिह राणा की जब तबियत खराब होनी लगी तो इन दोनों को यथाशीध्र कोविड अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया जहां टेस्टिंग के दौरान दोनों पॉजिटिव निकले। मखेत की प्रधान शशी देवी, पूर्व प्रधान अषाढ़ सिह राणा व उपप्रधान पंकज बुटोला ने बताया है कि गांव में 50 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित पाये गए है जिससे कि गांव मे शत प्रतिशत सेंमलिंग होना अति आवश्यक है।उन्होने प्रशासन से मखेत में सब लोगों की सेम्पलिंग करने की मांग के साथ ही गांव को कन्टेंटमेंट जोन बनाने की भी प्रशासन से मांग की है।