संदिग्ध परिस्थितियों में मिला कोरोना पाजिटिव व्यक्ति का शव
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय के एक होटल की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कोरोना पाँजिटिव व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। परिजनों से संपर्क करने पर पता चला की उसकी तबियत खराब थी। पुलिस ने उक्त व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी पीपीई किट पहनकर किया। बुधवार को एक व्यक्ति सती लॉज रुद्रप्रयाग की छत पर मृत अवस्था में पड़ा था। सूचना पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम शव को जिला अस्पताल लाए, जहां उसकी कोरोना जांच कराई गई। मृतक में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई। पुलिस की ओर से जानकारी जुटाने पर व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय कल्याण सिंह असवाल पुत्र स्वर्गीय श्याम चंद सिंह, निवासी ग्राम लवा, पट्टी क्वीली, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने पर बताया गया कि वह अपने रिश्तेदार को श्रीनगर अस्पताल में एडमिट करने के लिए आया था और कुछ समय पूर्व से उसका स्वास्थ्य भी खराब था। जिसकी रुद्रप्रयाग आकर मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मृतक का परिजनों के समक्ष पंचायत नामा भरा। परिजनों ने कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस से मृतक के दाह संस्कार करने के संबंध में सहायता मांगी। इसके पश्चात कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पीपीई किट पहनकर दाह संस्कार के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था कर रुद्रप्रयाग घाट पर अंतिम संस्कार किया।