रुद्रप्रयाग। बसकुदार उप तहसील के किमाणा-दानकोट गांव में 38 वर्षीय महिला ने गौशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। सूचना पर अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष मय फोर्स गांव पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या माना जा रहा है। दरअसल, किमाणा-दानकोट गांव निवासी हेमराज सिंह जब गौशाला पहुंचा तो उसने देखा कि पत्नी ललिता देवी (38) कड़ी पर रस्सी के सहारे झूल रही है। उन्होंने घटना के बारे में ग्राम प्रधान को सूचना दी, जिसकी जानकारी पर अगस्त्यमुनि से थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी मय फोर्स गांव पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष नेगी ने मृतका के पति के हवाले से बताया कि बीते 12 मई की रात्रि को नौ बजे खाना खाने के बाद वह 11 वर्षीय पुत्र के साथ सो गई थी। उसके बाद कब वह गौशाला गई और फांसी लगाई कोई जानकारी नहीं है। सुबह गौशाला का दरवाजा खोलकर देखा तो पाया कि उसकी पत्नी रस्सी के सहारे जूझ रही है। सूचना पर मृतका के मायके पक्ष से भी लोग आ गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।