G-KBRGW2NTQN खतरा बढ़ाः बच्चों में भी पहुंचा कोरोना संक्रमण – Devbhoomi Samvad

खतरा बढ़ाः बच्चों में भी पहुंचा कोरोना संक्रमण

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। सभी उम्र के लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है। प्रदेश के 4 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर भी दिखाई दे रहा है। इनमें देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं। रुद्रप्रयाग में अब तक सबसे ज्यादा बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी आई है।
राज्य में कोरोना के आंकड़े बेहद तेजी से बढ़ने के चलते स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी बने हुए हैं। लेकिन अब इससे बड़ी चिंता की बात राज्य में बच्चों पर भी हो रहे संक्रमण के असर को माना जा रहा है। विशेषज्ञ तीसरी लहर में कोरोना का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होने की बात कर रहे हैं। लेकिन दूसरी लहर में ही बच्चों के तेजी से संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले फिलहाल पहाड़ी जिले रुद्रप्रयाग में दर्ज किए गए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में अब तक 44 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें नवजात बच्चे से लेकर 12 साल तक के बच्चे शामिल हैं। दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिला है। जहां पर 40 बच्चे संक्रमित हुए हैं। यहां 15 साल तक के बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राजधानी देहरादून में भी बड़ी संख्या में संक्रमित बच्चे मिले हैं। हालांकि निजी अस्पतालों से इसका रिकॉर्ड नहीं निकल पाया है। लेकिन दून मेडिकल कॉलेज में ही अब तक 15 से ज्यादा बच्चे भर्ती हो चुके हैं। इसमें एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है। हरिद्वार जिले में अब तक 14 बच्चे संक्रमित होने की खबर आई है। इस तरह राज्य के 4 जिलों में ही 113 से ज्यादा बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा महज 2 महीनों का है। यानी तीसरी लहर में पिछले 2 महीनों के अंतराल में कोरोना इतने बच्चों को अपनी चपेट में ले चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *