G-KBRGW2NTQN हंस फाउण्डेशन की ओर से ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंचाई जा रही दवाईयां  – Devbhoomi Samvad

हंस फाउण्डेशन की ओर से ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंचाई जा रही दवाईयां 

रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की नगरी केदारघाटी के ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से अनूठी पहल की जा रही है। फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए केदारघाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं, पुलिस थानों और ग्राम प्रधानों तक सामान पहुंचाया जा रहा है। ‘अहर्निशं सेवामहे’ के संकल्प के साथ जिले की केदारघाटी में कोरोना वॉरियर्स के माध्यम से ग्रामीणों तक हंस फाउंडेशन की जीवन रक्षक कीट पहुंच रही है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखंड के दूरगामी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने लगी है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यह संक्रमण शहरों से गांवों की तरफ ज्यादा न पहुंच पाए, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा के साथ ही हर चीज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं ग्रामीणों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का निर्देश दिए हैं। ताकि इस संक्रमण को गांव-गांव में फैलने रोका जा सके। प्रधानमंत्री निरंतर सभी राजनीतिक संगठन, सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी समूह और मीडिया के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के अन्य सभी लोगों से संयुक्त रूप से इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील भी कर रहे है। कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए तमाम सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी समूहों के साथ-साथ माता मंगला एवं भोले जी महाराज के सानिध्य में हंस फाउंडेशन कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने के लिए प्रथम पंक्ति में खड़े होकर निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ दिनेश चंद्र सेमवाल एवं वरिष्ठ डॉक्टर राजीव गैरोला ने हंस फाउंडेशन की माता मंगला एवं भोले जी महाराज के साथ-साथ अधिवक्ता संजय दरमोड़ा का आभार व्यक्त किया है। दरमोड़ा ने बताया कि इस समय उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगह रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन तमाम कठिनाइयों से जूझते हुए हंस फाउंडेशन के जगदंबा बेंजवाल, राजेंद्र रावत, कृष्णानंद नौटियाल एवं विजय जमलोकी लगातार कोरोना संक्रमण के इस दौर में पूज्य माताश्री मंगला एवं भोले जी महाराज द्वारा प्रदान की जा रही जीवन रक्षक सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदारी निभाते हुए माता मंगला एवं भोले जी महाराज ने उत्तराखंड को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य संबंधित उपकरण एवं दवाईयां प्रदान की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *