G-KBRGW2NTQN बैंगलोर आकाश : नीला आसमां और सतरंगी घेरे में सूरज… – Devbhoomi Samvad

बैंगलोर आकाश : नीला आसमां और सतरंगी घेरे में सूरज…

बेंगलुरु के आसमान में आज सतरंगी घेरे में कैद सूरज देखने को मिला। यह एक वायुमंडलीय घटना है जिसे सूर्य प्रभामंडल (Sun Halo) कहा जाता है।

बेंगलुरु में 24 मई सोमवार को आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला। बेंगलुरु के लोगों ने सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरे को देखा वैज्ञानिक भाषा में इस घटना को सूर्य प्रभामंडल (Sun Halo) कहा जाता है।
दरअसल सूर्य के किनारे बनने वाले सतरंगी वलय को सूर्य प्रभामंडल कहा जाता है जो कि साधारण और वायुमंडलीय घटना है। जब सूरज धरती से 22 डिग्री के कोण पर होता है तो आसमान में सिरस क्लाउड (ऐसे बादल जिनकी परत काफी पतली हो) की वजह से यह रिंग बन जाती है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे देश में भले ही यह घटना दुर्लभ हो लेकिन ठंडे देशों में यह सामान्य घटना है। जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं तब यह घटना होती है। इसलिए इस तरह के नजारे एक ही इलाके में दिखाई जाते हैं। इससे पहले 26 अप्रैल को ऐसा ही नजारा झांसी के आसमान में दिखाई दिया था।
इस तरह के वलय चन्द्रमा के इर्द गिर्द भी बनाते है।

प्रेम प्रकाश उपाध्याय’नेचुरल’
(लेखक विज्ञान के प्रचार -प्रसार, शोध व शिक्षण से जुड़े है। इसके माध्यम से समाज मे व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास, रूढ़िवादी प्रथाओं को दूर कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देते है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *