G-KBRGW2NTQN कर्मचारियों का ईपीएफ ही जमा नहीं करवा रहे अधिकारी – Devbhoomi Samvad

कर्मचारियों का ईपीएफ ही जमा नहीं करवा रहे अधिकारी

देहरादून और पौड़ी जिले में टीवी नियंतण्रकर्मचारियों का पैसा नहीं हुआ जमा
टीवी नियंतण्रकर्मचारी कल्याण एसोसिएशन ने बनाया आंदोलन का मन
देहरादून। एनएचएम कार्मिकों की नौ सूत्रीय मांगों का उत्तराखण्ड टीवी नियंतण्रकर्मचारी कल्याण एसोसिएशन समर्थन करता है। उत्तराखण्ड टीवी नियंतण्रकर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पैन्यूली ने कहा कि एनएचएम कर्मी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। एनएचएम कार्मिकों की मांगें जाएज होने के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों के लिए भी फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन एनएचएम कार्मिकों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि टीवी नियंतण्रकर्मचारियों का जो ईपीएफ 2015 के बाद जमा नहीं हुआ है,जिसमें देहरादून व पौड़ी जिला हैं और हम पिछले विगत सालों से इस संदर्भ में सीएमओ, डीटीओ व एमडीएनएचएम को बार-बार अवगत कराते आ रहे हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक इपीएफ का पैसा जमा नहीं किया गया है।अधिकारियों को कई बार इस मुद्दे पर अवगत करा चुके हैं। लेकिन अधिकारियों की ओर से कर्मचारियों क मांगों को नहीं सुना जाता है और अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी जाती है।उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारी अपनी नौकरी बचाने के लिए फिर से चुप हो जाते हैं और यदि इस कोविड -19 के अन्तर्गत किसी संविदा कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो कम से कम इपीएफ का पैसा तो मिलेगा। लेकिन यदि पैसा जमा नहीं किया तो कहां से मिलेगा। उन्होंने कहा कि इपीएफ को लेकर कर्मचारियों में रोष है और कर्मचारी इसको लेकर आंदोलन की रणनीति तय कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *