देहरादून। सोमवार को प्रदेश में संक्रमण के 395 नए मामले मिले है। इसके मुकाबले 2335 संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है। वहीं कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 334419 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 307574 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में कोरोना के 14122 एक्टिव केस है। कोरोना संक्रमित 6731 मरीजों की मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। आज 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसमें महंत इन्द्रेश अस्पताल देहरादून व एमएच देहरादून में चार-चार, एम्स ऋ षिकेश में तीन, दून मेडिकल कालेज, डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी व एलडी भट्ट अस्पताल काशीपुर में दो-दो, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, विनय विशाल हेल्थ केयर सेंटर रुड़की, बेस अस्पताल श्रीनगर व देवभूमि अस्पताल काशीपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। वहीं, बैकलॉग में 11 संक्रमितों की मौत हुई है। आरोग्यधाम अस्पताल में तीन, रामकिशन मिशन स्वार्गश्राम में तीन, न्यू देवभूमि अस्पताल दो, मैक्सवेल अस्पताल जगजीतपुर, सिंघल हेल्थकेयर सेंटर व एक अन्य अस्पताल में एक-एक शामिल है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग-अलग लैबों से 21939 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 21554 मामलों में रिपोर्ट पॉजिटिव और 395 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 94 और लोग संक्रमित मिले है। इसके अलावा अल्मोड़ा में 64, हरिद्वार में 62, ऊधमसिंह नगर में 39, नैनीताल में 35, टिहरी में 23, चमोली में 22, पौड़ी में 18, पिथौरागढ़ में 12, चंपावत में 11, उत्तरकाशी में 10, रुद्रप्रयाग में तीन और बागेर में दो लोग संक्रमित मिले है। वहीं, 2335 संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है।