G-KBRGW2NTQN लोगों को रोजगार से जोड़कर पलायन रोकें – Devbhoomi Samvad

लोगों को रोजगार से जोड़कर पलायन रोकें

चम्पावत। पलायन आयोग के उपाध्यक्ष ने चम्पावत में अधिकारियों की बैठक लेते हुए लोगों को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। तीन दिनी भ्रमण पर आए डा. एसएस नेगी ने जिले में पलायन की स्थिति और पलायन रोकने के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा कराए जा रहे कायरे के बारे में जानकारी लीl और लोगों को स्वरोजगार से संबंधित कृषि, पशुपालन, उद्यान, पर्यटन, डेरी एवं मत्स्य पालन क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण देते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का सुझाव दिया। जिससे लोगों की आजीविका में वृद्धि हो और पलायन रुके। सीमांत क्षेत्रों में पलायन के विषय को गंभीरता से लेते हुए यथासंभव उसके निस्तारण के लिए सभी अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हेमंती गुंज्याल, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पन्त, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीएस जंगपांगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *