G-KBRGW2NTQN स्टाफ नर्स भर्ती प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी – Devbhoomi Samvad

स्टाफ नर्स भर्ती प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

बागेर। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद 15 जून को स्टाफ नर्स की लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन करा रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिलाधिकारी को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह दस से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन होगा। कार्मिक और परीक्षार्थी मास्क आदि पहनकर ही केंद्र में आएंगे। शारीरिक दूरी नियम का पूरा ध्यान रखा जाएगा।   अपर सचिव रतूड़ी ने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी केंद्र में मोबाइल आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं लाएगा। विशेष सर्तकता बरती जाएग। परीक्षार्थी की ठीक से चेकिंग होगी। परीक्षा केंद्र में प्रश्नपत्रों की सील खोलने, बंद करने की वीडियोग्राफी होगी। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जिले मे एक परीक्षा केंद्र विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा को बनाया गया है और 143 परीक्षार्थी भाग लेंगे। एडीएम सदर योगेंद्र सिंह को नोडल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *