G-KBRGW2NTQN पांच हजार के ऑनलाइन लोन के चक्कर में गंवा दिए साढ़े तीन लाख – Devbhoomi Samvad

पांच हजार के ऑनलाइन लोन के चक्कर में गंवा दिए साढ़े तीन लाख

देहरादून। साइबर ठगी का शिकार बनाकर लोगों के खाते खाली करने के लिए साइबर ठग नित नए तरीके आजमा रहे हैं। इस बार साइबर ठगों के झांसे में आकर एक युवक ने करीब पांच हजार के ऑनलाइन लोन के चक्कर में साढ़े तीन लाख रुपये गंवा दिए। एक अन्य मामले में भी साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से 60 हजार की रकम पार कर दी। नेहरूकॉलोनी और रायपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
नेहरूकॉलोनी पुलिस के अनुसार मामले में राजीवनगर नेहरूग्राम निवासी अमन सिंह बिष्ट ने शिकायत दी है। अमन ने पुलिस को बताया कि अपने फोन पर आए एक मैसेज को क्लिक करने पर उसके मोबाइल पर एप स्नैपिट लोन डाउनलोड हो गया। एप में दिए निर्देश का पालन करने पर उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 4,800 रुपये का लोन क्रेडिट हो गया। एक सप्ताह बाद उसे लोन वापस करने के लिए फोन आने लगे। परन्तु उसके पास रुपये नहीं थे। इस पर फोन करने वालो ने उसे अन्य कंपनी का नम्बर देकर ऑनलाइन लोन लेने को कहा। इस तरह वह पुराना लोन अदा करने के लिए नया ऑनलाइन लेते रहा। इस तरह उस पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का लोन हो गया। अपने रिश्तेदारों से रकम उधार लेकर उसने यह लोन अदा कर दिया। परन्तु अब भी उसे विभिन्न नम्बरों से कॉल कर लोन अदा करने को कहा जा रहा है। लोन न देने पर उसे धमकियां दी जा रही है। उधर दूसरे मामले में हंस एनक्लेव रायपुर निवासी मुकेश कुमार ने रायपुर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह एसबीएस यूनिर्वसटिी का छात्र है। उसे एक अज्ञात नम्बर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे उसके एक परिचित का नाम बताया और उसके गूगल पे पर 20 हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। कॉलर पर विास कर उसने उसकेभेजे लिंक पर क्लिक कर दिया। जिस पर उसके खाते से 20 हजार रुपये ऑनलाइन निकल गए। कॉलर ने उसे फोन कर बताया कि उसने गलत क्लिक कर दिया है जिस कारण उसके खाते से रकम कटी है। कॉलर ने उसे दोबारा लिंक भेजकर क्लिक करने को कहा। इस बार भी उसके खाते से 20 हजार रुपये निकल गए। ऐसे तीन बार उसके खाते से कुल 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। दोनों ही मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *