कांग्रेसियों ने कोरोना टेस्टिंग घोटाले की जांच को लेकर सरकार का पुतला दहन किया
रुद्रप्रयाग। हरिद्वार कुम्भ में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर हुए घोटाले की जांच को लेकर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाले के दोषियों को सजा देने की मांग की। इसके अलावा प्रदेश में पेट्रोल-डीजल समेत खाद्य सामग्रियों में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर विरोध जताया। रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय मुख्य बाजार में एकत्रित हुए, जिसके बाद हरिद्धार में हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले को लेकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद सरकार का पुतला भी दहन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाले से धार्मिक आस्था पर गहरा आघात बताया। कहा कि फर्जी आरटीपीआर टेस्ट करवाकर देश में कोरोना फैलाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मात्र जनता को लूटने का कार्य कर रही है। पेट्रोल डीजल हो या फिर खाद्य तेलों के दाम लगातार बढ़ने से गरीब लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। कहा कि जनता इसका हिसाब आने वाले विधान सभा चुनाव में देगी। उन्होंने जनता से प्रदेश से भाजपा की सरकार उखाड फेंकने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर प्रमुख प्रदीप थपलियाल, पूर्व मंत्री मातबर सिंह कन्डारी, पूर्व राज्य मंत्री देवेन्द्र झिंक्वाण, पूर्व प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र बुटोला, नपा अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, पीसीसी सदस्य जीतापाल सिंह कठैत, सेवा दल युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथण, जिपंस नरेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष रणवीर गुंसाई, जिला महामंत्री नरेंद्र रावत व महावीर रौथण, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि सेमवाल, युवाकांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्तोष रावत, देवेन्द्र भंडारी, बलबीर नेगी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।