जन मुद्दों के समाधान के लिए दबाव बनाएगी उपपा
अल्मोडा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी सल्ट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल ,रोजगार से जुडे आम जन के सवालों को प्रमुखता से उठा कर उनके समाधान के लिए शासन प्रशासन पर दबाव बनाएगी।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की सल्ट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे जगदीश चंद की अध्यक्षता व दिगंबर प्रसाद के संचालन में पनुवा दयोखन में सम्पन्न बैठक में सर्वप्रथम चुनाव में सहयोग के लिए केंद्रीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, वरिष्ठ नेता लालमणि ,महिला नेत्री नंदी नैनवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर जनता की समस्याओं को समाधान के लिए शासन प्रशासन के संज्ञान में लाना होगा तथा समाधान ना होने पर सड़क पर संघर्ष करना होगा होगा। केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने कहा कि हमें पूरे सल्ट विधानसभा में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया तथा बैठक में उपस्थित लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।बैठक में ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या,गांव कीअधूरी सड़क का निर्माण करने, स्कूल का इंटर तक उच्चीकरण करने, रामनगर -मोहन- भतरौंजखाल सड़क का डामरीकरण व चौड़ीकरण करने, मछोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और नर्सों की नियुक्ति करने , गांव के बेरोजगार नौजवानों को मनरेगा के तहत रोजगार देने की मांग की गई। बैठक में किशन चंद्र, मनोज कुमार ,प्रदीप कुमार, गोपाल चंद्र, गणेश चंद्र ,नंदकिशोर ,गिरीश, पृथ्वी पाल सिंह, राजकुमार ,गणेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।