संविदा पर होगी चार सौ एएनएम व 94 स्टाफ नसोर्ं की नियुक्ति
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर में संविदा पर 400 एएनएम और 94 स्टाफ नसोर्ं की नियुक्ति की जाएगी। जिनकी तैनाती प्रसव केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और फस्र्ट रेफरल यूनिट में होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक सोनिका की ओर से सभी जिलों को संविदा पर एएनएम और स्टाफ नसोर्ं की नियुक्ति करने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत सभी जिलों के उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्रसव केंद्रों और फर्स्ट रेफरल यूनिटों (एफआरयू) में खाली पदों पर संविदा के माध्यम से एएनएम और स्टाफ नसोर्ं की नियुक्ति की जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में तीन हजार और मैदानी क्षेत्रों में पांच हजार की आबादी पर स्थापित प्रसव केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम की नियुक्ति की जाएगी।