ब्लूटूथ डिवाइस फटने से सहायक लेखाकार की मौत
हरिद्वार । कुंभ मेले में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात रहे अधिकारी ब्लूटूथ डिवाइस फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिडकुल की आवास कालोनी रोशनाबाद में रहने वाले सहायक लेखाकार संजय शर्मा (35) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने अपने आवास पर कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाया हुआ था। अचानक डिवाइस फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से घबराए परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुंभ मेले में सहायक लेखाकार का दायित्व संभाल चुके संजय शर्मा की मौत की खबर से कुंभ मेला प्रशासनिक अधिकारियों में शोक व्याप्त हो गया। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। पोस्टमार्टम कराने के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया। बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय शर्मा के परिवार के लोग भी घटना के बाद हरिद्वार पहुंच गए। गमजदा माहौल में कनखल श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही संजय शर्मा मौत का खुलासा होगा। प्रथमदृष्टया मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से मानी जा रही है।