बंदीरक्षक के 213 रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारियां
देहरादून। अधीनस्थ सेवा आयोग ने बंदीरक्षक के 213 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। इस आशय की जानकारी आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने दी है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा बंदी रक्षक (पुरुष) के रिक्त 200 पदों एवं बंदीरक्षक (महिला) के रिक्त 13 पदों अर्थात कुल 213 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया गया है कि अब किसी भी आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है। आनलाइन आवेदन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गयी है । जिसके तहत आनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि एक जुलाई, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई, परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, शारीरिक दक्षता /लिखित परीक्षा का अनुमानित समय माह दिसम्बर नियत की गयी है। इस मामले में समस्त जानकारियां आयोग की वेबसाई पर उपलब्ध करायी गयी है ।