पर्यटन से जल्द जुड़ेंगे उत्तराखंड के गांव
देहरादून। कोरोना काल के चलते बीते एक साल से नुकसान झेल रहे उत्तराखंड पर्यटन उद्योग को उभारने तथा घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने कवायद शुरू कर दी है। इस क्रम में यूटीडीबी तथा उत्तरकाशी जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने उत्तरकाशी के अगोड़ा गांव में बनाए जाने वाले माडल सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण कर भूमि चिन्हित की है। माडल सामुदायिक केंद्र प्रदेश के गांवों को पर्यटन से जोड़ने के साथ ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अिन पुंडीर ने बताया कि माडल सामुदायिक केंद्र के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। साथ ही इसका निरीक्षण भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सामुदायिक केंद्र में स्वास्थ्य जांच, खोज तथा बचाव की सुविधा के साथ ट्रेकिंग के लिए प्रयोग होने वाले उपकरणों को रखने के लिए कक्ष और सूचना केंद्र की सुविधा प्रदान की जाएगी। सामुदायिक केंद्र का पहाड़ी शैली में निर्माण किया जाएगा। जो लोक कलाओं को संरक्षण देने के साथ ही पहाड़ की शिल्प कला को भी पुनर्जीवित करेगा। इसके साथ ही गांव में मौजूद छोटे-छोटे दर्शनीय स्थलों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इन्हें विकसित करने का पूरा रोडमैप तैयार किया जाएगा।