G-KBRGW2NTQN साइबर ठग ने खुद को जीजा बताकर युवती का खाता किया खाली – Devbhoomi Samvad

साइबर ठग ने खुद को जीजा बताकर युवती का खाता किया खाली

देहरादून। दून में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर ठग किसी ने किसी तरीके से खाता धारकों का खाता खाली कर ही डालते हैं। इस बार साइबर ठग ने खुद को युवती का जीजा बताकर उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। इसके अलावा भी साइबर ठगी के कई अन्य मामले अलग अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। जीएमएस रोड निवासी पूजा बंसल ने बंसत विहार पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि किसी अज्ञात कॉलर ने उसे फोन पर खुद को उसका जीजा बताया। कॉलर ने उसे अपने झांसे में लेकर उसके फोन पे अकाउंट से 80 हजार रुपये निकाल लिए। दूसरी ओर भागीरथीपुरम निवासी नेहा सक्सेना ने भी बसंत विहार थाने में शिकायत दी। नेहा ने बताया कि अज्ञात कॉलर ने उसे फोन कर खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया। फिर रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठग ने उसके पति के खाते की जानकारी हासिल कर पति के खाते से 51,530 रुपये निकाल लिए। एक अन्य मामले में मैक्सवैल रेजीडेंसी सहस्त्रधारा रोड निवासी कुलदीप मार्तोलिया ने राजपुर पुलिस को शिकायत दी।

कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने मिंत्रा से ऑनलाइन सामान मंगाया। सामान पसंद न आने पर उसने सामान लौटाने के लिए गूगल से मिंत्रा के कस्टमर केयर का नंबर खोजा। कॉल उठाने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और सामान की कीमत लौटाने का झांसा देकर उसके खाते से 69,864 रुपये निकाल लिए। जबकि चौथे मामले में राजपुर निवासी सुखबिंदर कौर ने राजपुर पुलिस को शिकायत दी कि अज्ञात कॉलर ने उसे फोन कर खुद को एचडीएफसी लाइंस इंश्योरेंस का मैनेजर बताकर उसके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। उधर डिकलिंग तिब्बती कॉलोनी कुल्हान राजपुर निवासी योग चैन डोलकर ने राजपुर पुलिस को शिकायत दी कि साइबर ठग ने उसे बीएसएनएल अधिकारी बनकर फोन किया और सिम का वैरिफिकेशन करवाने के नाम पर उसे झांसे में लेकर उसके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। ऐसा ही एक मामला नेहरूकॉलोनी में भी सामने आया है। पीसी सेंटर प्वाइंट अजबपुरकला धर्मपुर निवासी अजय कुमार यादव को भी ठगो ने बीएसएनएल अधिकारी बनकर फोन किया। ठगों ने उन्हें भी सिम वैरिफिकेशन करवाने का झांसा देकर उनके खाते से 12,100 रुपये निकाल लिए। साथ ही अपर राजीव नगर निवासी गोपाल सिंह बिष्ट के साथ ही साइबर ठगी की घटना हुई है। गोपाल ने नेहरूकॉलोनी पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि ठगों ने उसे फोन कर खुद को इंडिगो एयरलाइन से बताया। इंडिगो में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 22,760 रुपये की ठगी की गई है। अब कथित इंडिगो अधिकारी उसका फोन नहीं उठा रहे हैं। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *