टिहरी झील के इर्द गिर्द 6 स्थान होंगे विकसित
देहरादून। टिहरी झील के आसपास के 6 स्थानों को विकसित किया जाएगा। ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इस क्रम में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद तथा कार्यदायी संस्था वैपकोस की टीम जल्द ही चयनित स्थानों का निरीक्षण करेगी। चयनित की गई स्थानों में न्यू टिहरी, तिवाड़ गांव, कोटी कलोनी, मदन नेगी, डोबरा और वाटर क्लेस्टर शामिल है। टिहरी के चयनित स्थलों की कार्ययोजना जल्द ही तैयार की जाएगी। कोटी कलोनी के सामने स्थित पहाड़ी पर वेल कम टू टिहरी लेक का पहाड़ी शैली में निर्माण किया जाएगा। ताकि रंग बिरंगी लाइटों से सजा कर पर्यटकों का स्वागत किया जा सके। इस संबंध में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि टिहरी झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और यहां पर्यटन को संचालित करने के लिए पर्यटन विभाग युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है। इस मकसद से ही टिहरी झील के इर्द गिर्द 6 स्थानों का चयन किया गया है।