G-KBRGW2NTQN दून महाधिवेशन के बाद चुनावी मोड में आ जाएगा उक्रांद:पाठक – Devbhoomi Samvad

दून महाधिवेशन के बाद चुनावी मोड में आ जाएगा उक्रांद:पाठक

हल्द्वानी। मिशन 2022 फतह करने के लिए उक्रांद पूरी तैयारी से चुनाव मैदान में जाने वाला है। दून द्विवाषिर्क महाधिवेशन से पार्टी चुनावी मोड में आ जाएगी। यह महाधिवशेन 24-25 जुलाई को देहरादून में होगा। पार्टी ने दावा किया है कि उत्तराखंड को शहीदों की भावना के अनुरुप बनाने के लिए इस बार लोग उक्रांद को सत्ता सौंपना चाहते हैं। पार्टी इसके लिए तैयार हैं। यह दावा मंगलवार एक बैठक के बाद निवर्तमान केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं संयोजक विशेषाधिकार समिति हरीश पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि करीब चार घंटे तक गौलापार सर्किट हाउस में विशेषाधिकार समिति की मैराथन बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता काशी सिंह ऐरी ने की। ऐरी ही विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में दिवाकर भट्ट, बीडी रतूड़ी ,डा. नारायण सिंह जंतवाल, त्रिवेंद्र पवार, पुष्पेश त्रिपाठी, एपी जुयाल, सुरेंद्र कुकरेती ,चंद्रशेखर कापड़ी ने हिस्सा लिया।
पाठक ने बताया कि विशेषाधिकार समिति ने चुनाव में जाने से पहले द्विवाषिर्क महाधिवेशन का फैसला लिया। महाधिवेशन के लिए चुनाव अधिकारी के रूप निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री इंद्र सिंह मनराल एवं सह चुनाव अधिकारी के रूप में विजय कुमार बौड़ाई को नियुक्त किया गया। दोनों महाधिवेशन की सभी तैयारियों को अंतिम रुप देंगे। इस अवसर पर दिवाकर भट्ट ने कहा कि राज्य को बचाने के लिए क्षेत्रीय दल को मजबूत करना जरूरी है। प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ हवाई घोषणा की जा रही है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। 2022 में यूकेडी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी। उन्होंने मूल निवास प्रमाण पत्र 1950 के आधार पर तय करने की पैरवी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *