पंजीकरण 30 सितंबर तक मान्य
थराली। लोनिवि में ठेकेदारों का पंजीकरण 30 सितंबर तक मान्य होगा। सरकार ने लोनिवि में कार्य करने वाले ठेकेदारों को राहत दी है। इसके तहत जिन ठेकेदारों का पंजीकरण 30 जून को समाप्त हो रहा है उनका पंजीकरण अब 30 सितंबर तक मान्य होगा। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि प्रमुख अभियंता द्वारा जारी पत्र के अनुसार कोविड 19 के चलते ठेकेदारों के तमाम महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जारी नही हो पा रहे हैं। इससे इस माह कई ठेकेदारों के विभिन्न श्रेणियों के कार्यों के संपादन के लिए पंजीकरण समाप्त होने के चलते वे अपना पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं। इसलिए ऐसे ठेकेदारों का पंजीकरण 30 सितंबर तक मान्य होगा।