आज से स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई शुरू
देहरादून। लंबे समय से कोरोना के चलते घर बैठे स्कूली बच्चों को अब पढ़ाई करनी होगी। सरकार ने एक जुलाई यानि बृहस्पतिवार से आनलाइन पढ़ायी शुरू करने का निर्णय लेने के साथ ही आद़ेश भी जारी कर दिये हैं। हालांकि आनलाइन पढ़ाने के सरकार के आदेश पिछली बार सुविधाओं के अभाव में धराशाई हो गये थे। संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर करते हुए पढाई के आदेश दिये हैं, हालांकि इस आदेश में बोर्डिग स्कूलों का कोई उल्लेख नहीं है।
सरकार ने 1 जुलाई से सभी सरकारी-गैर सरकारी, अशासकीय विद्यालयों के साथ ही डे बोर्डिग वाले निजी स्कूलों में आनलाइन पढ़ायी शुरू करने को कहा है। आदेश में आवासीय विद्यालयों का जिक्र नहीं है, ऐसे में वे बंद ही रहेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोविड को देखते हुए 8 मई को ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की थी और यह अवकाश 30 जून तक दिया गया था। यही नहीं केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार को 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी कोविड के चलते रद्द करनी पडी थी और सभी बच्चों को पास मान लिये जाने का निर्णय लिया था। इस बीच सरकार ने कोरोना के मामले घटने के कारण बाजार खुलने में ढील दी है। सरकार ने चारधाम यात्रा भी शुरू करने का निर्णय ले लिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।