समूह ग के 434 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों/निकायों में समूह ग के अंतर्गत 434 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके आवेदन के लिए छह जुलाई से 19 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में अनुश्रवण सहायक के 8 पद, प्रयोगशाला सहायक के 7, सहकारिता पर्यवेक्षक के 2, पर्यावरण पर्यवेक्षक 291, उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक 87, विधि विज्ञान प्रयोगशाला सहायक 9, फोटोग्राफर 2, वैज्ञानिक सहायक 5, फाम्रेसिस्ट 8, रसायनविद 1, केमिस्ट 12, स्नातक सहायक दो पदों के लिए आज विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई हैं जिसके तहत आवेदन की तिथि 6 जुलाई के साथ ही आवेदन अंतिम तिथि 19 अगस्त निर्धारित कर दी गई है अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड द्वारा जमा कराए जाने की अंतिम तिथि 21 अगस्त वह शारीरिक दक्षता लिखित परीक्षा की अनुमानित समय दिसंबर रखा गया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।