महिला पर बाघ ने किया हमला
गुप्तकाशी। भैसारी गांव की एक महिला पर बाघ ने हमला करके उसे जख्मी कर दिया। बाघ के पंजे से बची महिला को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर ट्रीटमेंट के बाद उसे घर भेजा गया, महिला की स्थिति पहले से बेहतर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्तकाशी के निकट धार भैसारी की रश्मि (31) अपने घर में बच्चों के साथ कमरे में सोई थी, गर्मी के कारण उसने दरवाजा आधा खुला छोड़ रखा था, रात्रि 11 बजे के करीब बाघ ने पूरा दरवाजा खोलकर महिला पर झपट पड़ा ,महिला ने भी कुछ देर तक बाघ से जमकर मुकाबला किया , चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों का शोर सुनकर बाघ घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रश्मि देवी को निकट स्थित अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा छाती और कमर के जख्मों पर टांके लगवाने के बाद उसे घर भेजा गया। रश्मि के पति विनोद पंवार ने बताया कि से पहले भी कई बार बाघ गांव के अंदर आ चुका है। उसने वन विभाग से बाघ को पकड़ने के लिए ¨पजरा लगवाने की मांग की है।