अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग
देहरादून। रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने पांच साल की बच्ची के साथ जघन्य अपराध करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की। यहां जारी एक बयान में अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार से आए दिन प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है। यह बहुत ही शर्मनाक है। एक पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी जाती है। संस्था इसकी घोर निंदा करती है औरसरकार से अपराधी को फांसी की सजा देने की मांग करती है। महासचिव संजय कुमार, महानगर अध्यक्ष निशा रानी ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है। संस्था पीड़ित परिवार के साथ खड़ी होकर उसे न्याय दिलाने और दरिंदे को कड़ी सजा देने की मांग करती है।