युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की
देहरादून। शुक्रवार की शाम थाना डालनवाला क्षेत्र के सेवक आश्रम रोड पर अपने भाई के साथ रहने वाली युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। भाई के अनुसार माता पिता की मौत के बाद से ही वह डिप्रेशन में चल रही थी। मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। पुलिस शव का पंचनामा भरकर जरूरी कानूनी कार्यवाही कर रही है। डालनवाला पुलिस के अनुसार आज कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सेवक आश्रम रोड पर रहने वाली एक युवती ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी करनपुर उप निरीक्षक दीपक सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर एक युवती बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। युवती को तुरंत कोरोनेश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद उसके भाई मतीन ने अपनी बहन का नाम रुबीना हमीद (32) बताया। मतीन ने बताया कि उनके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। दो माह पूर्व ही उनकी माता की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही रुबीना हमीद लगातार डिप्रेशन में चल रही थी। घर पर वे दोनों भाई-बहन ही रहते थे। रुबीना अविवाहित थी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।