बेलदारों को किया नियुक्ति पत्र वितरित
गुप्तकाशी। आउट सोसिर्ंग कंपनी ए टी एच सपोर्ट सर्विस के प्रबंधक सामाजिक कार्यकर्ता देवेश नौटियाल ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। कालीमठ में आयोजित एक शिविर के दौरान 10 चयनित बेलदार बेरोजगारों को लोनिवि में नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह आउट सोसिर्ंग के माध्यम से कई अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। ये बेलदार गुप्तकाशी कालीमठ चौमासी मोटर मार्ग पर कार्य करेंगे। श्री नौटियाल ने कहा कि दस लोगों में दो निराश्रित विधवाएं हैं, जिन्हें रोजगार दिलाया गया है। पूर्व में उनके द्वारा लगभग चार सौ लोगों को एम्स में भी नियुक्ति दी गई है। आगामी दिनों में दस लोगों को कंडारा मार्ग पर नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्ति पत्र देखकर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान प्रकाश, प्रदीप असवाल, प्रकाश पंवार, हषर्वर्धन बेंजवाल, दिनेश आदि मौजूद रहे।