टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक का समय बदला
देहरादून। जनपद में कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने का समय बदल दिया गया है। नये समय के तहत रविवार से ऑनलाइन स्लॉट खोलने का समय शाम सात बजे कर दिया गया है। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव की तरफ से सूचना विभाग ने यह जानकारी दी है।
जनपद में वर्तमान में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल में ऑनलाइन स्लॉट खोलने का समय अपराह्न चार बजे था। जिसमें पर्वितन कर दिया गया है। रविवार (04 जुलाई) से ऑनलाइन स्लॉट खोलने का समय में शाम सात बजे किया गया है। इसलिए अब टीकाकरण के सभी पात्र लाभार्थी अपना ऑनलाइन स्लॉट शाम सात बजे बुक करें। साथ ही समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो (दीपनगर, भगत सिंह कॉलोनी, चूना भट्टा,अधोईवाला, जाखन, बकरालवाला, खुड़बुड़ा, सीमाद्वार, गांधी ग्राम, माजरा, कारगी, रीठामंडी) में दोनों वैक्सीन (कोविशील्ड व कोवैक्सीन) की दूसरी डोज हर दिन लगाई जाएगी। अत: जनहित में सभी से निवेदन है कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रो पर जाकर समय पर अपनी द्वितीय डोज प्राप्त कर लें।