करोड़ों की ठगी में 49 मोबाइल व 84 सिमों का हुआ इस्तेमाल
देहरादून। करोड़ों की साइबर ठगी के मामले में मेवात जामतारा, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार 17 साइबर ठगों ने ठगी में 49 मोबाइल फोन और 84 सिम काडरे का इस्तेमाल किया था। आरोपितों की गिरफ्तारी से देशभर में 108 मामलों का पर्दाफाश हो सकता है। यह रिपोर्ट उत्तराखण्ड एसटीएफ ने गृह मंत्रालय को भेजी है, जिसका गृह मंत्रालय संज्ञान ले चुका है। बीते सप्ताह उत्तराखण्ड की स्पेशल टास्क फोर्स के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर मेवात (जमतारा) झारखण्ड , पश्चिमी बंगाल क्षेत्र के 17 ऐसे शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था जो लगातार साइबर ठगी में सक्रिय होकर आम जनता को ठग रहे थे। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने के बाद 49 मोबाइल फोन व 84 सिम कार्ड प्रकाश में आए।
बरामद मोबाइल फोन व सिम कार्ड का डाटा तैयार कर गृह मंत्रालय को उपलब्ध कराया गया, जिस पर गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त साइबर समन्वय टीम (जेसीसीटी) ने इस डाटा का विश्लेषण कर विभिन्न राज्यो में दर्ज साइबर अपराधों में इस्तेमाल किए मोबाइल फोन व सिम फोन का डाटा से मिलान कराया तो पाया कि गिरफ्तार साइबर ठगों ने उत्तराखण्ड राज्य ही नहीं बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यो की आम जनता से साइबर धोखाधडी की है। सभी राज्यों का डाटा गृह मंत्रालय ने हासिल किया तो चौंकाने वाले आकड़े प्रकाश में आये, जिसमें देशभर में 40 मामले दर्ज होना पाया गया। गिरफ्तार आरोपितों की देश में लगभग 108 साइबर अपराधों के मामलों में संलिप्ता प्रकाश में आई है। भारत के अभी तक प्रकाश में आये 108 प्रकरणों में 69 तेलगाना, 20 उत्तर प्रदेश, सात उत्तराखण्ड, छह पश्चिम बंगाल, पांच हरियाणा और एक प्रकरण अंडमान से संबंधित है।