G-KBRGW2NTQN बेस चिकित्सालय की ओपीडी शुरू होते ही बड़ी संख्या में इलाज कराने पहुंचे मरीज – Devbhoomi Samvad

बेस चिकित्सालय की ओपीडी शुरू होते ही बड़ी संख्या में इलाज कराने पहुंचे मरीज

पिछले ढाई महीने से बंद थी बेस चिकित्सालय की ओपीडी

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में लगभग ढ़ाई महीने बाद ओपीडी शुरू होने से सोमवार को चिकित्साल के हर विभाग में में भारी भीड़ देखी गयी। कोरोना महामारी की स्थिति नियंतण्रमें आने के बाद सोमवार से बेस चिकित्सालय में शुरू हुई ओपीडी के पहले ही दिन मरीजों की भारी भीड़ उमड पड़ी। बेस चिकित्सालय में ओपीडी का संचालन शुरू होने से पौडी, टिहरी, रूद्रप्रयाग और चमोली जिला के मरीजों को राहत मिली। कोविड़-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेस चिकित्सालय श्रीकोट, श्रीनगर को चार जिलों का कोविड़ चिकित्सालय बनाया गया था। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने ने के बाद मेडिकल कालेज प्रशासन ने मरीजों के हितों को देखते हुए ओपीडी का संचालन शुरू करने फैसला लिया था। इससे पहले उप जिला संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी का संचालन किया जा रहा था। मरीजों की अधिक तादाद और चिकित्सालय में बेड़ कम पड़ने से मरीजों का उपचार करने दिक्कते आ रही थी। इसको स्थति को देते हुए बेस चिकित्सालय में ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया गया।
ढाई माह बाद ओपीडी शुरू होते पहले दिन ही 400 से अधिक मरीजों ने अपनी जांच करवाई। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। साथ ही सभी मरीज चिकित्सालय के भीतर मास्क पहने हुए दिखाई दिए। मेडिकल कालेज के पीआरओ अरूण बडोनी ने बताया कि ओपडी संचालन के पहले दिन ही 447 मरीजों की अपनी जांचे करवाई। बताया डेंटल विभाग में 7, ईएनटी विभाग में 97, गायनी में 22, मेडिसीन में 54, नेत्र रोग में 64, आथरे में 59, सर्जरी में 32 सहित चेस्ट, टीबी, रेडियो थैरिपी में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। बडोनी ने बताया कि चिकित्सा प्रशासन द्वारा अस्पताल में पहुंच रहे लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया गया। साथ ही चिकित्सालय में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रि¨नग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *