दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
नारायणबगड़। मींगगधेरा कस्बे के भिरतोली में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से मींगगधेरा कस्बे में शोक की लहर छाई हुई है। दोनों युवकों में से एक की मोटरपार्टस तथा दूसरे की वर्कशॉप थी। इस दर्दनाक हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार अपराह्न को भिरतोली में मोटरपार्टस की दुकान चलाने वाला परीक्षित (23) पुत्र योगम्बर प्रसाद तथा वर्कशॉप चलाने वाला देवेंद्र गौड (34) पुत्र सुरेशानंद ग्राम माल अपनी दुकान पर मृत अवस्था में पाए गए। सूचना पर उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर पंवार तथा नारायणबगड़ पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नेगी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। एसओ पंवार ने दोनों युवकों की मौत बिजली के करेंट से होने की आशंका जताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी। मृतकों में परीक्षित मनोडी अपने परिवार का एकलौता वारिस था। इस हादसे के बाद से मींगगधेरा कस्बे में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग दोनों युवकों की आकस्मिक मौत से स्तब्ध रह गए हैं।