प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 13 जुलाई सुबह छह बजे तक बढ़ाया कोविड कर्फ्यू
देहरादून। कोविड कफ्र्यू को 13 जुलाई सुबह छह बजे तक बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने कुछ और रियायतें दी हैं। अब प्रदेश में शॉपिंग मॉल्स आधी यानी पचास फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। सोमवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के तहत वर्तमान में लागू अन्य नियम पहले की तरह लागू रहेंगे। वे सभी कोचिंग संस्थान जहां 18 साल से ऊपर के युवाओं को कोचिंग की जाती है पचास फीसद क्षमता के साथ खुले रहेंगे। होटलों के कॉन्फ्रेंस हॉल भी पचास फीसद क्षमता के साथ उपयोग में लाए जा सकेंगे। विक्रम ऑटो जैसे सार्वजनिक वाहन सुचारु रूप से चलते रहेंगे। चारधाम यात्रा पर फिलहाल पाबंदी रहेगी।
स्वीमिंग पूल्स, ऑडिटोरियम, सिनेमाहॉल, थियेटर व स्कूलों को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा। स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होगी। देर शाम मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से नई एसओपी जारी कर दी गई। एसओपी के मुताबिक बाजार पहले की तरह शाम सात बजे तक खुले रहेंगे। और जिन इलाकों में जब साप्ताहिक बंदी होती है वह होती रहेगी। बता दें कि कोविड की रोकथाम के लिए बीते 10 मई को राज्य में कोविड कफ्र्यू लागू किया गया था। इसके बाद से हर हफ्ते लगातार उसे बढ़ाया जा रहा है।