अब एक ही केन्द्र में लगेगा सभी आयु वर्ग को टीका
रुद्रप्रयाग। कोविड-19 वैक्सीनेशन के अन्तर्गत जनपद में 18 व 45 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए अब अलग-अलग टीकाकरण केन्द्र नहीं बनेंगे। जनपद में कोविड कोविड-19 के सभी टीकाकरण केन्द्रों में सभी आयु वर्ग के लोगों को टीका लग सकेगा। अब तक इन आयु वगरे के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे थे।
प्रभारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गरिमा चौधरी ने बताया कि जनपद में सभी आयु वर्ग के लोगों का एक ही टीकाकरण केन्द्र पर कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था कर दी गई है। बताया कि वैक्सीन उपलब्धता के सापेक्ष टीकाकरण व्यवस्था के लिए 18 प्लस व 45 प्लस आयु वर्ग के लिए अलग-अलग टीकाकरण केन्द्र बनाए गए थे। बताया कि जनपद में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है। साथ ही सभी लाभार्थी आयु वर्ग का एक ही टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 25 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। जिन्हें जरूरत के अनुसार बढ़ाया जा रहा है।