G-KBRGW2NTQN खाल्यूंडांडा से पड़खण्डाई सड़क की डामरीकरण की मांग – Devbhoomi Samvad

खाल्यूंडांडा से पड़खण्डाई सड़क की डामरीकरण की मांग

पौड़ी। पड़खण्डाई विकास समिति ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खाल्यूंडांडा से पडखण्डाई विकास खण्ड नैनीडांडा जिला पौड़ी गढ़वाल की सड़क के डामरीकरण कराने का अनुरोध पत्र सौंपा। समिति की ओर से कहा गया कि लोक निर्माण विभाग की यह सड़क गत 12 वर्षो से अधूरी बनी हुई है। जो बहुत ही खराब स्थिति में है इस सड़क पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सबसे अधिक आपातकालीन स्वास्थ्य लाभ के लिए जाने वाले ग्रामीणों को बहुत अधिक कठिन दौर से गुजरना पड़ता है। बरसात में सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन हो जाता है जिसे ग्रामीण खुद ही ठीक करते हैं। लोक निर्माण विभाग इस सड़क पर करोड़ों रुपये फूंक कर इसकी सुध नहीं लेता। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद इस गंभीर मांग से नजरअंदाज कर दिया जाता है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। पड़खण्डाई विकास समिति ने मुख्यमंत्री से इस सड़क के डामरीकरण की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री के आासन से उम्मीद है कि खाल्यूंडांडा से पड़खण्डाई सड़क डामरीकरण शीघ्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *