G-KBRGW2NTQN इस साल भी नहीं होगा कांवड़ मेले का आयोजन – Devbhoomi Samvad

इस साल भी नहीं होगा कांवड़ मेले का आयोजन

देहरादून। कोरोना काल मे चलते पिछले साल की तरह इस साल भी हरिद्वार में कांवड़ मेला नहीं होगा। साथ ही कांवड़ मेले की अवधि में राज्य की सीमा में प्रवेश करने वालों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ताई के साथ पालन करना होगा। राज्य की सीमा से लगे सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों को इस बात से अवगत करा दिया गया है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के सभागार में अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश और प्रदेश से सटे राज्यों के 36 अधिकारियों ने प्रत्यक्ष ओर ऑनलाइन प्रतिभाग किया। बैठक में उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के 18 अधिकारियों ने बैठक में प्रत्यक्ष रूप से और उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, रेलवे सुरक्षा बल, दिल्ली आसूचना ब्यूरो के 18 अधिकारियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों की सुरक्षा-व्यवस्था और एक दूसरे के सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बताया कि उत्तराखण्ड में इस वर्ष कोविड महामारी के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा अब तक के निर्णयानुसार कांवड़ मेले को प्रतिबन्धित किया गया है। इस बैठक के माध्यम से सभी निकटवर्ती राज्य आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में राजीव सभरवाल-अपर पुलिस महानिदेशक अपराध कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश, डा. मुकतेश चन्द-स्पेशल कमीशनर अप्स, दिल्ली संजय कुमार-पुलिस महानिरीक्षक, अपराध कानून एवं व्यवस्था, हरियाणा, एवं अन्य अधिकारियों ने उत्तराखण्ड शासन के निर्णय के अनुरूप पूर्णतय सहयोग करने का आासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *