यूज एंड थ्रो की राजनीति से उत्तराखंड बर्बादी की ओर : प्रभात ध्यानी
रामनगर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश में बार – बार नेतृत्व परिवर्तन करने पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली से संचालित यूज एंड थ्रो की राजनीति ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि प्रचंड बहुमत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश में बार-बार किए जा रहे नेतृत्व परिवर्तन से स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता में उत्तराखंड नहीं है। श्री ध्यानी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में बैठे-बैठे उत्तराखंड के साथ मनोरंजन कर रहे हैं , वे अपने मनोरंजन के लिए शतरंज की मोहरों की तरह उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने का काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से अभी प्रदेश संभला भी नहीं है कि मोदी ,शाह की जोड़ी ने अपने मनोरंजन की खातिर चार महीनों में तीन मुख्यमंत्री थोप कर पहले से ही महंगाई, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, रोजगार, पलायन, आपदा की मार झेल रही उत्तराखंड की जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने व शहीदों की शहादत का अपमान करने का काम किया है। ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता 20 सालों से दिल्ली से संचालित यूज एंड थ्रो की राजनीति से सबक लेकर राज्य की अवधारणा को लेकर संघर्ष कर रही ताकतों के हाथ में राज्य की बागडोर सौंपने का काम करेगी।
पार्टी ने कहा कि बार बार मुख्यमंत्री बदलने से यह साबित हो गया है कि प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार सोच समझ कर फैसला लेने में कमज़ोर है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता डबल इंजन की सरकारों की मनमानी से तंग आ चुकी है, इसलिए चेहरा बदलने मात्र से स्थितियां बदलने वाली नहीं हैं। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने प्रचंड बहुमत से 2017 में भाजपा को चुना था पर इस दौरान नौकरशाह राजनेताओं एवं पूंजीपतियों, माफियाओं के गठजोड़ ने राज्य के प्राकृतिक संसाधनों की निर्मम लूट की, महंगाई, बेरोज़गारी बढ़ी। सरकार की मनमानी से लगभग सभी वर्गों में भारी नाराज़गी है। आम जनता की ही नहीं नेता, मंत्री भी अपने को उपेक्षित पाते हैं। ऐसे में सरकार का चेहरा बदलने से सरकार की स्थिति सुधरने वाली नहीं है।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जैसी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली पार्टी को केवल चार माह में अपना मुख्यमंत्री बदलना पड़ता है जो हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के सकारात्मक कार्यों का सहयोग एवं जनविरोधी निर्णयों के ख़िलाफ़ संघर्ष ज़ारी रखने की नीति पर चलती रहेगी।