हरक ने नि:शुल्क बिजली देने का किया एलान
देहरादून । उत्तराखंड ने नए ऊर्जा मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने प्रदेश के लोगों को नि:शुल्क बिजली देने का फैसला लिया है। डा.रावत ने बुधवार को ऊर्जा विभाग की बैठक यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट यदि एक माह में एक परिवार बिजली खर्च करता है। तो ऐसी स्थिति में परिवार को बिजली का बिल भरने की आवश्यकता नहीं होगी। डा.हरक ने कहा कि इसके अलावा 100 से 200 यूनिट के बीच यदि परिवार बिजली खर्च करता है तो ऐसी स्थिति में परिवार को 50 फीसद ही बिजली का बिल भरना होगा। उन्होंने कहा कि इससे 8 से 10 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नि:शुल्क बिजली किस तरह से लोगों की दी जाए,इसको लेकर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को कसरत करने के निर्देश दिए गए हैं। डा.हरक ने कहा कि इसको लेकर कैबिनेट में जल्द ही एक प्रस्ताव लाया जाएगा। उसके बाद ही निर्धारित मानक के तहत आने वाले परिवारां को नि: शुल्क बिजली मिलने लगी।