G-KBRGW2NTQN उपपा महिला शाखा की जन मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित – Devbhoomi Samvad

उपपा महिला शाखा की जन मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की महिला शाखा की महिला शाखा के विस्तार और नगर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज हुई बैठक में कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं जिनपर कोई रोक नहीं लग रही है और सत्तारूढ़ दल के जो विधायक दुराचार में लिप्त हैं जिनके खिलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उपपा की केंद्रीय सचिव श्रीमती आनंदी वर्मा ने कहा कि अल्मोड़ा नगर समेत तमाम क्षेत्रों में पानी की अव्यवस्था है जिन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उपपा की केंद्रीय सचिव श्रीमती आनंदी वर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों के पानी की उपलब्धता कम है और कमीशन खोरी के कारण वितरण की उचित व्यवस्था नहीं है और लगातार पेयजल के दाम बढ़ रहे हैं। उपपा ने यहां कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और रसोई गैस के बढ़ते दामों के कारण जनता सरकार से त्रस्त है। बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद् और पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती आनंदी मनराल और संचालन श्रीमती सरिता मेहरा ने किया। बैठक में श्रीमती हीरा देवी, सोमेश्वर विधानसभा प्रभारी किरन आर्या, श्रीमती गोदावरी देवी, श्रीमती भावना देवी और उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *